गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: जनसत्ता स्टाफर से हिमाचल के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तक का सफर
पवन कुमार बंसल।
मुबारिक हो मुकेश अग्निहोत्री – जनसत्ता स्टाफर से हिमाचल के डिप्टी चीफ मिनिस्टर तक का सफर।
अग्निहोत्री कभी जनसत्ता अख़बार के स्टाफर रहे है।वैसे जबरदस्त कलाकार है। जनसत्ता से छुटी ले चुनाव लड़ा। जीते और फिर जनसत्ता से इस्तीफ़ा दिया।
वैसे वे इस बार चीफ मिनिस्टर के दावेदार थे लेकिन नहीं बन सके। पहले हिमाचल कवर करते थे और बाद में दिल्ली में कांग्रेस बीट कवर करते थे और इस दौरान कांग्रेस नेताओं से प्रगाढ़ सम्बन्ध हो गए। वैसे जनसत्ता में रहे राजीव शुक्ल केंद्र में मंत्री रह चुके है।
नेताओं और पत्रकारों का चोली और दामन का सम्बन्ध होता है। लेकिन कई बार प्रेमी और प्रेमिका वाला हो जाता है।
इससे पहले जनसत्ता के नरेंद्र विद्यालंकार को बंसी लाल ने हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया था। उससे पहले बंसी लाल ने गोबिंद ठुकराल को हरियाणा लोक सेवा आयोग का सदस्य बनाया था लेकिन उन्हें रास नहीं आया। फिर बंसी लाल ने उन्हें ट्रिब्यून में नियुक्त करवा दिया। जनसत्ता के ही राम सिंह बरार, ओमप्रकाश चौटाला के मीडिया सलाहकार रहे। राजीव जैन पहले बंसीलाल के और बाद में मनोहर लाल के मीडिया सहलाकर रहे।
इंडिया न्यूज़ से अमित आर्य मनोहर लाल के मौजूदा मीडिया सलाहकार है। प्रमोद वशिष्ठ ,भूपिंदर हूडा के सलाहकार रहे। भास्कर के हेमंत अत्रि , ट्रिब्यून के योगीन्द्र गुप्ता और स्वतंत्र पत्रकार भूपिंदर धर्माणी भी सूचना आयुक्त रहे। पत्रकार विनोद मेहता चौटाला और मनोहर के मीडिया सलाहकार रहे। वैसे पडोसी राज्य पंजाब में पत्रकार रवि सिद्धू भी पंजाब लोक सेवा आयोग के सदस्य बने और काफी चर्चित हुए थे।
बहुत पहले जब बंसीलाल ट्रिब्यून अख़बार से नाराज हो गए थे तो उन्होंने राजस्थान के एक हिंदी अखबार का चंडीगढ़ से प्रकाशन शुरू करवाया। एक बार चंडीगढ़ सचिवलय में बंसीलाल के पास बैठी उस अखबार की मालकिन कह बैठी की मैडम इंद्रा गाँधी पूछ रही थी की बंसी लाल कैसा काम कर रहे है।
बस बंसीलाल को गुस्सा आया और हरियाणा कैडर के आई ए इस अफसर जो चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर थे को कह अख़बार की बिजली कटवा दी।
वैसे नेता दोस्ती के साथ – साथ दुश्मनी भी निभाते है।
एक तीखा सवाल पूछने पर मनोहर लाल टीवी पत्रकार मोहिंदर से नाराज हुए और उसकी नौकरी ले बैठे। ट्रिब्यून के हरियाणा कवर करने वाले नवीन ग्रेवाल का तबादला भी दूरदराज हैदराबाद में हुआ।
Comments are closed.