गुस्ताखी माफ़ हरियाणा- पवन कुमार बंसल l

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा -पवन कुमार बंसल।
मनोहर लाल का नया शिगूफा -सी आई डी को दी मलाईदार पद पर बैठे करप्ट अफसरों की पहचान की पावर।
जब रोहतक में पावर मिलने पर सीआई डी के सारे मुलाजिम करप्शन में संलिप्त हो गए।
मुझे समझ नहीं आता की सी आईडी के पास ऐसे क्या जादू की छड़ी है जो करप्ट अफसरों का पता
लगाएगी।
मुझे करीब बाइस साल पुराना किस्सा याद आ रहा है। तब सी आई डी को सेल्स टैक्स चोरी करने वालो को पकड़ने
की पावर दी गयी थी। अब चूहे के हाथ हल्दी की गांठ लगी तो खुद को पंसारी समझने वाली कहावत पर चलते हुए
सी आई डी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया।
बता दे की रोहतक में ट्रांसपोर्ट कंपनी वाले बड़े स्तर पर कर चोरी करते है।
बिना बिल के माल कम्पनी के वाहनों में आता है और पुलिस व् कर महकमे के अफसरों की भी मिलीभगत होती है।
सी आई डी को लगा की उनके हाथ तो कुबेर का खजाना लग गया है।
रोहतक के तेज तरार पुलिस अधीक्षक को लगा के यह तो उनके एकाधिकार में बिना वजह का हस्तक्षेप है।
सो कार्रवाई कर दी। मामला तत्कालीन चीफ मिनिस्टर ओमप्रकाश चौटाला तक पहुंचा तो पुलिस अधीक्षक का तबादला इस आधार पर कर दिया की उसने कार्रवाई करके सरकार की बदनामी करवाई है।

Comments are closed.