गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: पप्पू की छवि से निकल कर एक फाइटर के रूप में उभर रहे है राहुल

पवन कुमार बंसल।
“गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: पप्पू की छवि से निकल कर एक फाइटर के रूप में उभर रहे है राहुल”

कभी अपने प्रधानमंत्री का अध्यादेश प्रेस कांफ्रेंस में फाड़ना और कभी भाजपा द्वारा पप्पू कह कर बदनाम करना। कभी जी -तेईस के सारी उम्र मलाई खाने वाले नेताओ के हमले।

लेकिन इसके बावजूद बंदा यानि राहुल गाँधी अपने मिशन में आगे बढ़ता गया। अब पप्पू की छवि वाला जमाना गया और राहुल एक फाइटर के रूप में उभर रहे है।

जी -तेईस के नेताओ“जो अपने आकाओं के इशारे पर पार्टी को कमजोर कर रहे थे ” को  चेतावनी देने से उनका कद बड़ा है।

भारत जोड़ो यात्रा से निशन्देह पार्टी का जनसम्पर्क बढ़ेगा और पार्टी में जान आएगी। एक सोची समझी रणनीति के तहत राहुल गाँधी इन दिनों आरएसएस पर हमला बोल रहे है।

ऐसे में जब कोई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं कर रहा, राहुल खुलेआम कह रहे है कि वो न तो ईडी से डरते है और न मोदी से और न जेल जाने से।

कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राष्ट्रीय सलाहकार डॉक्टर रमेश मदान का कहना है की भारत जोड़ो यात्रा से देश में साम्प्रदायिक सध्भाव बनेगा।

Comments are closed.