गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: साहिब की विदेशी कुतिया गुम तो हंगामा -आम आदमी की साइकिल चोरी का मुकदमा भी नहीं।

पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

पवन कुमार बंसल।

 

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: साहिब की विदेशी कुतिया गुम तो हंगामा -आम आदमी की साइकिल चोरी का मुकदमा भी नहीं।

सोशल मीडिया पर पत्रकार अनिल की खबर पढ़ी कि पंचकूला में पुलिस साइकिल चोरी की रिपोर्ट नहीं लिख रही तो एक काफी पुराना किस्सा याद आया।

तब हिसार पुलिस रेंज के डी आई जी की विदेशी कुतिया ग़ुम हुई तो हंगामा हो गया।

सारे थानेदारो को वायरलेस पर साहिब की कुतिया जिसका नाम स्टेफी था । ढूंढ़ने के आदेश दिए गए,  अब भाई साहिब की कुतिया है तो ढूंढ निकाली..

अब साइकिल तो आम आदमी का है। आजकल तो रेंज में आई जी रैंक का अफसर होता है पहले डी आई जी होता था।

Comments are closed.