पवन कुमार बंसल।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: खट्टर साहिब को बिन मांगी सलाह।
आप इन दिनों दुबई में व्यस्त है। सोशल मीडिया में आपके एक ओ एस.डी द्वारा अपने पद का दुरपयोग करके वेटरनरी महकमे की महिला डॉक्टर को प्रताड़ित करने की लगातार खबरे आ रही है।
मै नहीं कहता कि उन खबरों में कितनी सच्चाई है। लेकिन आपको इसकी जाँच करवानी चाहिए और यदि आरोप सच है तो
कार्रवाई करनी चाहिए।
और अगर पत्रकर ने ग़ल्त आरोप लगाए है तो उसके खिलाफ कार्रवाई करे। यदि उसने ग़ल्त आरोप लगाए है और आप उसके
खिलाफ कार्रवाई करते है तो एक पत्रकर होने के बावजूद भी में आपकी कार्रवाई का समर्थन करूँगा।
Comments are closed.