गुस्ताखी माफ हरियाणा: जब भजनलाल ने यशपाल सिंघल को हुडा का प्लॉट ऑफर किया।

पवन कुमार बंसल।

गुस्ताखी माफ हरियाणा: जब भजनलाल ने यशपाल सिंघल को हुडा का प्लॉट ऑफर किया।

किस्सा करीब तीन दशक पुराना है । यशपाल तब फरीदाबाद के पुलिस अधीक्षक थे। अब तो वे डी जी पद से रिटायर्ड होकर मुख्य सूचना आयुक्त लग और फिर रिटायर होकर गुरुग्राम मे रह रहे है।तब भजन लाल चीफ़ मिनिस्टर थे और फरीदाबाद मे अखिल भारतीय कांग्रेस का सम्मेलन हुआ था जो कामयाब रहा था।

इससे पार्टी आलाकमान की नजर मे भजन लाल के नंबर बड गए थे सो वो काफी खुश थे।

भजनलाल उन दिनों पत्रकारों , अफसरों और जज साहिब को प्लॉट बांट रहे थे ।उन्होंने यशपाल को भी प्लॉट लेने को कहा लेकिन यशपाल ने मना कर दिया क्योंकि तब तक यह तो तय नहीं था की रिटायरमेंट के बाद कहा सेटल होना है।

वैसे भजनलाल ने गुस्ताखी माफ हरियाणा को भी प्लॉट ऑफर किया लेकिन मैने मना कर दिया।

Comments are closed.