पवन कुमार बंसल।
गुस्ताखी माफ़ हरियाणा : जब सी ऍम बंसीलाल ने कहा मुझसे मिलकर क्या करेगा?
मनोहर लाल भाजपा का संगठन सचिव है, वे मेरे सचिव राजीव जैन से मिल ले।
हरियाणा में १९९६ में बंसीलाल के नेतृत्व में उनकी हरियाणा विकास पार्टी और भाजपा की गठबंधन सरकार बनी थी । मनोहर लाल खट्टर तब पार्टी के प्रदेश संघटन सचिव थे। वे बंसीलाल से नाराज हो गए। और सरकार तोड़ने में लग गए और आखिर सरकार गिरा ही दी।
कहते है कि एक बार मनोहर लाल ने बंसीलाल से मिलने का टाइम माँगा और कहा की कुछ चर्चा करनी है। बंसीलाल ने कह दिया, भाई मेरे से बात करके क्या करोंगे? मेरी पार्टी के सचिव राजीव जैन से बात कर लो। यह अलग बात है कि बाद में मनोहर लाल चीफ मिनिस्टर हो गए और राजीव जैन उनके मीडिया एडवाइजर.
Comments are closed.