गुस्ताखी माफ़ हरियाणा : जब देवीलाल ने आई ए एस एस के मिश्रा को कहा कितने खा गया

पवन कुमार बंसल।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा।
जब देवीलाल ने आई ए एस एस के मिश्रा को कहा कितने खा गया।

पर्यटन दिवस था तो हरियाणा में सत्तर के दशक का वो जमाना याद आया’ जब चीफ मिनिस्टर बंसीलाल की पहल पर उनके प्रिंसिपल सेक्रेटरी एस के मिश्रा और आई ए एस अफसर अशोक पाहवा ने प्रदेश में पर्यटन का जाल बिछा दिया; जबकि हरियाणा में कोई लम्बे चौड़े हिल स्टेशन भी नहीं। यही नहीं पर्यटन केन्द्रो के नाम भी पक्षियों पर रखे।

मिश्रा साहिब की इसी काबिलयत ने उन्हें बाद में बड़े संकट से बचा लिया। बंसीलाल के बाद देवीलाल हरियाणा के चीफ मिनिस्टर बन गए। चूकि मिश्रा साहिब बंसीलाल के काफी करीब थे, इसलिए देवीलाल उनसे खुंदक खाते थे। कहते थे चीफ मिनिस्टर बनकर उसे अंदर करूँगा।

अब देवीलाल चीफ मिनिस्टर बन गए और मिश्रा साहिब डरकर छुट्टी चले गए। एक सीमा से ज्यादा छुट्टी की अनुमति चीफ मिनिस्टर से लेनी थी, लेकिन मिश्रा साहिब देवीलाल को मिलने से हिचकिचा रहे थे। मिश्रा साहिब ने बिना वेतन छुट्टी के लिए आवेदन दिया था।

देवीलाल उन दिनों दिल्ली के नजदीक सूरजकुंड पर्यटन केंद्र में आराम कर रहे थे। मिश्रा साहिब उन्हें मिलने वहा आए और देवीलाल के निजी सचिव को कहा कि जब उनका मूड ठीक हो तब मिलवा देना।

अब देवीलाल से मुलकात के दौरान हुआ वो मिश्रा साहिब को भौचक्का करने वाला था। देवीलाल कहने लगे अरे मिश्रा बहुत नोट खा लिए है, जो बिना वेतन छुट्टी जा रहा है। फिर एक दम बोले नाश्ता कर।

फिर बोले मैंने सारा पता करवा लिया। फाइल में तेरे खिलाफ कुछ नहीं। तू काबिल अफसर है और मुझे भी तेरी जरुरत है। फिर चंडीगढ़ फ़ोन करके कहा कि मिश्रा साहिब के आर्डर मेरे प्रिंसिपल सेक्रेटरी के कर दो। अब मिश्रा साहिब हैरान। उधर दिल्ली में मैडम मिश्रा भी परेशान क्योंकि तब मोबाइल भी नहीं थे कि पता चल जाता।

फिर देवीलाल ने वहा मौजूद चीफ आर्किटेक्ट वी एन शाह को बुलाकर कहा कि मिश्रा साहिब के साथ जाओ और सूरजकुंड को टॉप का पर्यटन केंद्र बनाओ।

असल में हुआ यह था कि कुछ दिन पहले ही कश्मीर के चीफ मिनिस्टर अब्दुल्ला साहिब ने हरियाणा में टूरिजम के काम की प्रशंशा करते हुए उन्हें कहा था कि कुछ समय के लिए उन्हें मिश्रा दे दो।

Comments are closed.