गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: ये तो बहुत बेइंसाफी है रे साम्भा।

पवन कुमार बंसल
पवन कुमार बंसल

पवन कुमार बंसल।

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा: ये तो बहुत बेइंसाफी है रे साम्भा।

चीफ मिनिस्टर मनोहर लाल ने गुरुग्राम में शिकायत कमिटी की बैठक में अजेंडे में रखी उनीस शिकायते सुनी और पंद्रह का मौके पर ही निपटारा किया।

लेकिन अपने गब्बर यानि होम मिनिस्टर अनिल विज ने अपने कल के अम्बाला के दरबार में हज़ारो शिकायते सुनी और उनके समाधान के लिए अफसरों को आदेश दिए।

मनोहर की मीटिंग में तो पहले से ही तय शिकायते सुनी गयी, लेकिन विज के दरबार में लोग पुरे हरियाणा से जाकर सीधे पेश हो गए।

मनोहर लाल को तो विज साहब से जलन हो रही होगी। इससे पहले विज एक दिन में छह हज़ार शिकायते सुनकर गिन्निज बुक ऑफ़ ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करवाने के काबिल हो चुके है।

Comments are closed.