पवन कुमार बंसल।
गुस्ताखी माफ़ हिमाचल: हिमाचल असेंबली के डिप्टी स्पीकर हंसराज को पावर का नशा हो गया है।
आज खबर हिमाचल की इसलिए गुस्ताखी माफ़ी हिमाचल…
एक बच्चे का चम्बा के एक स्कूल में दाखिला नहीं होने पर प्रिंसिपल को अफगानिस्तान भेजने की धमकी।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का नाम लेकर उसे बर्बाद करने की धमकी।
वायदा करके भी गुस्ताखी माफ़ को अपना वर्शन नहीं भेजा। व्हट्सप पे सन्देश भेजा की में व्यस्त हूँ और शीघ्र बात करता हूँ,
फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।
उस प्रिंसिपल को गुस्ताखी माफ़ का सलाम और नमन..- वो मेरा ही नहीं देश का रोल मॉडल बिगड़ैल डिप्टी स्पीकर को कह दिया नियम के खिलाफ दाखिला नहीं होगा।
कल एक दोस्त ने हिमाचल से एक वीडियो भेजा जिसमे असेंबली के डिप्टी स्पीकर हंसराज चम्बा के एक स्कूल के प्रिंसिपल को एक बच्चे को दाखिल करने को कहा। प्रिंसिपल द्वारा सीट भर जाने की बात कहने पर धमकाया की में डिप्टी स्पीकर हूँ। अनुराग ठाकुर से कह कर तुम्हारे मालिकों की अक्ल ठिकाने लगा दूंगा। तुझे वापिस राजस्थान भिजवा दूंगा। और भी काफी बकवास की लेकिन आखिर तक प्रिंसिपल कहते रहे की दाखिला नहीं होगा ;
वीडियो सुनकर गुस्ताखी माफ़ ने उनका पक्ष जानना चाहा। किसी दोस्त को कहकर उनका मोबाइल नम्बर लिया और संदेश भेजा। जवाब आया की सर में अभी वयस्त हूँ शीघ्र बात करता हूँ। फिर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। हमने कहा की आप जो भी कहोंगे वो भी छपेगा और आप लिखित में वर्शन भेज दो। लेकिन कोई जवाब नहीं आया। लेकिन कोई जवाब नहीं।
अनुराग ठाकुर के मोबाइल मे व्हाट्सअप नहीं था। उन्हे मेल भेज कर उनकी टि्पणी जाननी चाही । हंसराज ,अनुराग ठाकुर का चेला है। लेकिन अनुराग ठाकुर ने कोई जवाब नहीं दिया। उनकी मर्जी। इन्हीं की बदनामी हो रही है। गुस्ताखी माफ अपना खून क्यों जलाएं।
Comments are closed.