भारतीय ज्ञान परंपरा पर राष्ट्रीय मंथन: 24–25 जनवरी को एनआईटी दिल्ली में ‘ज्ञान सभा 2026’
एनआईटी दिल्ली में ज्ञान सभा 2026, भारतीय शिक्षा दृष्टि पर होगा गहन विमर्श
-
24–25 जनवरी को एनआईटी दिल्ली में दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक संगोष्ठी
-
भारतीय ज्ञान प्रणाली और समग्र शिक्षा पर केंद्रित पाँच सत्र
-
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजन
-
शिक्षा, संस्कृति और मूल्य आधारित शिक्षा पर मंथन
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23 जनवरी: राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) दिल्ली में 24 और 25 जनवरी 2026 को आयोजित होने वाली दो दिवसीय राष्ट्रीय शैक्षणिक संगोष्ठी ‘ज्ञान सभा 2026’ को लेकर शुक्रवार को प्रेस वार्ता आयोजित की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस एनआईटी दिल्ली के प्रशासनिक भवन स्थित समिति कक्ष में संपन्न हुई।
भारतीय ज्ञान परंपरा पर संवाद का राष्ट्रीय मंच
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एनआईटी दिल्ली के निदेशक प्रो. (डॉ.) अजय के. शर्मा ने बताया कि ज्ञान सभा 2026 का उद्देश्य भारतीय परंपरागत शिक्षा दृष्टि और भारतीय ज्ञान प्रणाली (Indian Knowledge System) पर आधारित सार्थक संवाद को आगे बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि सम्मेलन यह विचार करेगा कि पारंपरिक ज्ञान ढांचे आधुनिक उच्च शिक्षा और समग्र व्यक्तित्व विकास में कैसे उपयोगी हो सकते हैं।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजन
प्रो. शर्मा ने जानकारी दी कि यह राष्ट्रीय संगोष्ठी शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के सहयोग से आयोजित की जा रही है, जो भारतीय शिक्षा और मूल्य आधारित शिक्षण के क्षेत्र में निरंतर कार्य कर रहा है। न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी सम्मेलन के दौरान अपने विचार साझा करेंगे।
पाँच विषयगत सत्र और पुस्तिका विमोचन
दो दिवसीय सम्मेलन के दौरान कुल पाँच विषयगत सत्र आयोजित किए जाएंगे, जिनमें भारतीय ज्ञान परंपरा, शिक्षा, संस्कृति और समग्र विकास जैसे विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर ज्ञान सभा 2026 की दृष्टि और प्रमुख विषयों पर आधारित एक पुस्तिका का भी विमोचन किया जाएगा।
गुरुकुल प्रणाली और हिंदी के प्रयोग पर जोर
निदेशक प्रो. शर्मा ने गुरुकुल शिक्षा प्रणाली की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एनआईटी दिल्ली में उच्च शिक्षा में हिंदी के प्रयोग को प्रोत्साहित किया जा रहा है, जबकि अकादमिक विमर्श अंग्रेज़ी में भी जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि संस्थान भविष्य में गुरुकुल से प्रेरित सिद्धांतों को अपनाने की दिशा में कार्य करेगा, जिससे शिक्षा में समग्र विकास को केंद्र में रखा जा सके।
तैयारियाँ अंतिम चरण में
प्रेस वार्ता में यह भी बताया गया कि ज्ञान सभा 2026 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और आयोजन को सफल बनाने के लिए संस्थान स्तर पर सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.