अमेरिका में H-1B वीजा फीस बढ़ोतरी से भारतीय आईटी सेक्टर को झटका, ‘कांतारा चैप्टर-1’ की भव्य तैयारी चर्चा में
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 20 सितंबर: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस में भारी बढ़ोतरी कर भारतीय आईटी सेक्टर को बड़ा झटका दिया है। नए आदेश के तहत अब भारतीयों और भारतीय कंपनियों को H-1B वीजा के लिए लगभग 1 लाख डॉलर यानी करीब 88 लाख रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी। चूंकि कुल H-1B वीजा धारकों में करीब 70 प्रतिशत भारतीय हैं, इसलिए इस फैसले का सीधा असर भारतीय पेशेवरों और टेक कंपनियों पर पड़ना तय है।
भारतीय कंपनियों पर आर्थिक बोझ
विशेषज्ञों का कहना है कि ट्रंप प्रशासन के इस फैसले से भारतीय कंपनियों का खर्चा काफी बढ़ जाएगा। खासकर आईटी सेक्टर की लगभग 10 बड़ी टेक कंपनियों को इसका सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ सकता है। पहले से ही अमेरिकी बाजार में प्रतिस्पर्धा और सख्त नियमों से जूझ रही कंपनियों के लिए यह नई फीस संरचना अतिरिक्त बोझ साबित होगी। इससे भारतीय आईटी पेशेवरों की नौकरियों पर भी खतरा मंडरा रहा है।
‘कांतारा चैप्टर-1’ का मेगा वॉर सीक्वेंस बना आकर्षण
वहीं दूसरी ओर भारतीय सिनेमा जगत से एक बड़ी खबर सामने आई है। होम्बले फिल्म्स अपनी सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए ‘कांतारा: चैप्टर 1’ को बड़े पैमाने पर तैयार कर रही है। मेकर्स ने इस फिल्म के लिए एक विशाल वॉर सीक्वेंस शूट किया है, जिसमें 500 से ज्यादा फाइटर्स और करीब 3000 लोग शामिल रहे।
यह सीक्वेंस 25 एकड़ में फैले एक पूरे शहर के सेट पर, ऊबड़-खाबड़ इलाके में करीब 45-50 दिनों तक फिल्माया गया। इस दौरान नेशनल और इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट टीमों ने मिलकर इसका निर्माण किया है।
2 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘कांतारा चैप्टर-1’ का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इसे सिर्फ कन्नड़ ही नहीं, बल्कि हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम, बंगाली और अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।
फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा गुलशन देवैया और रुक्मिणी वसंत जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। इस कारण दर्शकों और फिल्म समीक्षकों के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता लगातार बढ़ रही है।
Comments are closed.