हल्द्वानी: कोविड के मरीजों व उनके परिजनों को सहायता करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित

समग्र समाचार सेवा
हल्द्वानी, 20 अप्रैल।
माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण उच्च न्यायालय परिसर नैनीताल के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा कोविड के मरीजों व उनके परिजनों को सहायता करने के लिए हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है। जानकरी देते हुए इमरान मौ0 खान सिविल जज (सी0डि0)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बताया है कि हैल्प डेस्क डॉ सुशीला तिवारी अस्पताल तथा बीडी पाण्डे चिकित्सालय नैनीताल में स्थापित किये गये है जिसमे प्रातः 08:00 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक पीएलवी अपनी सेवाएं देगे। ये सेवाएं सम्बन्धित चिकित्सालयों में 30 अप्रैल तक उपलब्ध होगी।

श्री खान ने बताया कि बीडी पाण्डे चिकित्सालय में पीएलवी श्रीमती आशा (96904-10692) प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक तथा मोहित कुमार (73020-02879) दोपहर 2 बजे से रात्रि 08:00 बजे तक उपलब्ध रहेगे। उन्होने बताया कि डॉ.सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी में सुश्री किरन पंत (89419-21532) प्रातः 08:00 बजे से दोपहर 02:00 बजे तक तथा श्रीमती चन्द्रकला जोशी (63976-27899) दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक 25 अप्रैल तक डयूटी मे रहेगे। जब कि मोहम्द नवी (89588-54232) प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक तथा अनिल भण्डारी (63952-79035) दोपहर 2 बजे से रात्रि 08 तक 26 अप्रैल से 30 अप्रैल तक डयूटी पर रहेगे। उन्होने कहा कि कोविड के मरीजों तथा उनके परिजनों से सम्बन्धित पीएलवी से सम्पर्क कर सहायता प्राप्त कर सकते है।

Comments are closed.