हैप्पी विजयदशमी: दिल्ली, लखनऊ और अयोध्या में धुमधाम से मनाया जाएगा दशहरा, जानें कितने बजे होगा रावण दहन

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15अक्टूबर। आज 15 अक्टूबर को विजयदशमी का त्योहार है। दशहरे के मौके पर देश भर धूम है। आज देश के अधिकतर प्रमुख शहरों में रावण दहन होगा. दशहरा के दिन रावण दहन एक खास मौका होता है। दिल्ली, मुंबई, लखनऊ, पटना, कानपुर, भोपाल सहित कई शहरों में रावण दहन होगा। हर शहर में रावण दहन देखने के लिए खूब भीड़ उमड़ती है। हालाँकि कोरोना के कारण ये चमक थोडी फिकी दिख सकती है। रावण दहन के उपायों की तैयारियां कर ली गई हैं।

दिल्ली में रावण दहन आज शाम छह बजे होगा। यूपी की राजधानी लखनऊ में आठ बजे रावण दहन होगा. जबकि कानपुर में नौ से रात साढ़े नौ बजे तक रावण दहन होगा।
अयोध्या में रावण दहन कार्यक्रम 5. 30 बजे होगा. अयोध्या में लक्ष्मण किला दशहरा समिति द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।
इंदौर में रावण दहन शाम 7. 30 बजे होगा. दशहरा मैदान में रावण दहन होगा।
पटना में रावण दहन शाम 4. 30 बजे होगा।
रायपुर में शाम छह बने रावण दहन होगा. यहाँ सीएम भूपेश बघेल मुख्य अतिथि होंगे।
अमृतसर में शाम 7. 30 बजे रावण दहन किया जायेगा. रंजीत एवेन्यू में कार्यक्रम होगा।

गुरुग्राम में रावण दहन 6 बजे के बाद होगा. सेंटर ग्राउंड न्यू कालोनी में दहन होगा।

भोपाल में शाम सात बजे रावण दहन होगा। इसके लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं मात्र मैदान में 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ मास्क लगाकर ही वहां लोग मौजूद रह सकते हैं।

समग्र समाचार सेवा और ग्लोबल गवर्नेंस की पूरी टीम की तरफ से देंश वासियों को विजयादशमी की शुभकामनाएं साथ ही टीम की तरफ से देश की जनता से विनम्र निवेदन है कि विजया दशमी की त्योंहार कोरोना के सभी प्रोटोकाल के नियमों के साथ मनाए।

Comments are closed.