हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पर लगाया आरोप, बोले- हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती है पार्टी
समग्र समाचार सेवा
अहमदाबाद, 24मई। पार्टी छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने अपनी भावनाओं को ट्वीटर पर शेयर किया है। साथ ही पटेल ने पार्टटी पर कई आरोप भी लगाए है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम करती है। वो हमेशा हिंदू धर्म की आस्था को नुकसान पहुंचाने का प्रयास करती हैं। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री और गुजरात कांग्रेस के नेता ने बयान दिया है कि राम मंदिर की ईंटों पर कुत्ते पेशाब करते हैं। एक दूसरे ट्वीट में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस पार्टी के नेताओं से सवाल करते हुए पूछा कि उनकी भगवान श्री राम से क्या दुश्मनी हैं।
Hardik Patel, who recently quit Congress, claims that "a former Union Minister & Gujarat Congress leader has made a statement that dogs urinate on the bricks of Ram Temple…" & asks "what's Congress' problem with Lord Ram & Hindus…" pic.twitter.com/6kTEAuBJLi
— ANI (@ANI) May 24, 2022
गुजरात में पाटीदार समुदाय से आने वाले हार्दिक पटेल ने पिछले दिनों पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा देने के बाद से वह कांग्रेस पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को लिखे एक पत्र में कहा है कि उनकी कई कोशिशों के बावजूद पार्टी देश हित और समाज हित के विपरीत काम कर रही है।
उन्होंने लिखा है कि देशी लंबे समय से अयोध्या, एनआरसी सीएए और जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 को हटाने समेत जीएसटी लागू करने जैसे अहम मुद्दों का समाधान चाहता था। लेकिन कांग्रेस ने इनको सुलझाने की बजाए हमेशा इसमें रोड़े अटकाने का ही काम किया है। कांग्रेस पार्टी केवल केंद्र का विरोध करने तक ही सीमित रही है। यही वजह है कि पार्टी को हर राज्य से मतदाता खारिज कर रहा है। इसकी एक बड़ी वजह है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व एक बेसिक रोड़मैप तक सामने रख पाने में नाकाम साबित हुआ है।
गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के राजनीतिक भविष्य को लेकर अटकलें चल रही है। उन्होंने 10 दिनों में बड़ी घोषणा के संकेत दिए। उन्होंने पार्टी के साथी रहे जिग्नेश मेवाणी की टिप्पणियों पर भी जवाब दिया। गुजरात कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रहे हार्दिक पटेल ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस की सदस्यता छोड़ने का ऐलान किया था। वह लंबे समय से पार्टी की गतिविधियों को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे थे।
हार्दिक पटेल ने अगली पार्टी को लेकर कहा कि रास्ता तय हो चुका है और सभी को जल्दी पता लग जाएगा। हर व्यक्ति समाज का हित, राष्ट्र का हित, राज्य के हित समेत चार मुद्दों के साथ अपने राजनीतिक जीवन में आगे बढ़ता है। आगे जाकर मैं सब कुछ हासिल करूंगा जो कांग्रेस के साथ रहते नहीं कर सका। मैं गुजरात के लोगों के रास्ते पर चलूंगा और उनकी भलाई के लिए काम करूंगा।
मेवाणी के आरोपों को लेकर पाटीदार नेता ने कहा कि इस तरह की बातें पार्टी के भीतर काफी होती हैं, जिसकी विचारधारा के साथ समझौता किया गया है। मेरी विचारधारा केवल जनहित है। कांग्रेस किसके लिए काम करती है? अगर आप यह कह रहे हैं कि जनहित के लिए काम करने से अगर मेरी विचारधारा बदल गई है, तो मैं कहूंगा हां मैंने विचारधारा बदल ली है। चाहे बात सामाजिक हित, राज्य के हित या राष्ट्र हित की हो, मैंने विचारधारा बदली है। उन्होंने मेवाणी को लेकर कुछ भी कहने से इनकार किया।
Comments are closed.