हरिश चौधरी का BJP पर हमला: वोट चोरी से ध्यान भटकाने की राजनीति कर रही है सरकार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 24 अगस्त: कांग्रेस नेता हरिश चौधरी ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि पार्टी असल मुद्दों से ध्यान भटकाने में लगी है। उन्होंने कहा कि पूरा देश आज वोट चोरी के मुद्दे पर बात कर रहा है, लेकिन बीजेपी इस पर जवाब देने के बजाय कांग्रेस नेता राहुल गांधी को निशाना बना रही है।

हरिश चौधरी ने कहा कि बीजेपी “डिफ्लेक्शन की राजनीति” कर रही है। उन्होंने कांग्रेस की आंतरिक लोकतांत्रिक परंपरा की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी सभी को साथ लेकर चलते हैं और यही कांग्रेस की ताकत है।

बीजेपी पर डिफ्लेक्शन की राजनीति का आरोप

एएनआई से बातचीत में हरिश चौधरी ने कहा, “वे लोग असली मुद्दों से ध्यान हटाने का काम कर रहे हैं। आज पूरा देश वोट चोरी की चर्चा कर रहा है। बीजेपी में किसी को सोचने और बोलने की आजादी नहीं है। जबकि कांग्रेस में हर नेता को अपनी राय रखने का अधिकार है। खड़गे जी और राहुल गांधी जी कांग्रेस को सबको साथ लेकर चला रहे हैं।”

किरेन रिजिजू के बयान पर पलटवार

यह बयान ऐसे समय आया है जब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने हाल ही में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा था कि “जब राहुल गांधी लोकसभा में बोलते हैं तो उनकी ही पार्टी के सांसद असहज हो जाते हैं। उन्हें डर रहता है कि वह कुछ ऐसी बातें न कह दें जिसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़े।”

रिजिजू ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस संसदीय बहस और चर्चा में रुचि नहीं दिखा रही है, जिसके कारण लोकसभा और राज्यसभा का कामकाज बार-बार बाधित हुआ।

संसद का कामकाज और विपक्ष का रवैया

मानसून सत्र के दौरान विपक्ष ने बिहार में विशेष मतदाता सूची संशोधन को लेकर लगातार हंगामा किया। इसके चलते लोकसभा की उत्पादकता मात्र 31% और राज्यसभा की 39% रही। लोकसभा में उपलब्ध 120 घंटे में से सिर्फ 37 घंटे चर्चा हो सकी, जबकि राज्यसभा में 41 घंटे 15 मिनट चर्चा हुई।

इस दौरान संसद ने 15 बिल पारित किए, लेकिन अधिकांश बिना विस्तृत बहस के। रिजिजू ने कहा कि “लोकतंत्र में संसद विपक्ष की होती है, ताकि वह सरकार से जवाब मांग सके। लेकिन अगर विपक्ष ही चर्चा से भागेगा तो नुकसान उन्हीं का होगा।”

कांग्रेस का पलटवार

हरिश चौधरी ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी जानबूझकर संसद में असली मुद्दों से बच रही है। उन्होंने दोहराया कि “आज जनता वोट चोरी पर जवाब चाहती है और कांग्रेस जनता की आवाज बनेगी।”

 

Comments are closed.