समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 22अक्टूबर। पंजाब व चंडीगढ़ के कांग्रेस प्रभारी पद से अब हरीश रावत को उनके इच्छानुसार मुक्त कर दिया गया है और अब कांग्रेस हाईकमान ने हरीश चौधरी यह कमान सौंप दी है। हरीश चौधरी राजस्थान के राजस्व मंत्री हैं। वह 2017 में पंजाब के सह प्रभारी भी रहे हैं। कांग्रेस ने जब कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी तो चौधरी को आब्जर्बर बनाकर भेजा था। तब से ही वह पंजाब में है।
हरीश रावत ने खुद पद छोड़ने की इच्छा जताई थी। दरअसल, उत्तराखंड में चुनाव होने के कारण रावत वहां पार्टी गतिविधियों पर ध्यान नहीं दे पा रहे थे। तीन दिन पहले हरीश रावत ने ट्विटर पर भी पार्टी हाईकमान से सार्वजनिक अपील की थी कि उन्हें पंजाब के प्रभारी पद से कार्यमुक्त कर दिया जाए। इससे पहले भी हरीश रावत पंजाब प्रभारी पद से हटने के लिए कह चुके थे।
उत्तराखंड में रावत पार्टी का प्रमुख चेहरा हैं। ऐसे में उन्होंने सार्वजनिक रूप से कांग्रेस हाईकमान को प्रभारी पद से मुक्ति देने की अपील की थी। पंजाब कांग्रेस प्रभारी पद से मुक्त होने के बाद रावत ने ट्विटर पर लिखा कि वह पंजाब में किए कार्य को भूल नहीं सकते। पंजाब में भरपूर प्यार मिला
Comments are closed.