समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7जून। द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी के हटाए जाने के बाद उनके स्थान पर दक्षिण जिला के अपर डीसीपी हर्षवर्धन को नियुक्त किया गया है। दक्षिण दिल्ली की कैलाश कॉलोनी स्थित एक बार में पार्टी के दौरान एक महिला के घायल होने के मामले में द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी को हटाया गया था।
Delhi | Additional DCP South Harsh Vardhan appointed as DCP Dwarka after Shankar Choudhary was relieved from the post. pic.twitter.com/TrybnB3z0k
— ANI (@ANI) June 7, 2022
Comments are closed.