समग्र समाचार सेवा
हरियाणा, 29 दिसंबर। भारतीय जनता पार्टी के कमल गुप्ता और जननायक जनता पार्टी के देवेंद्र सिंह बबली ने मंगलवार को हरियाणा मंत्रिमंडल में मंत्री पद की शपथ ली। मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली हरियाणा सरकार का यह दूसरा विस्तार था। हरियाणा सरकार में पहला कैबिनेट विस्तार इसी साल 14 नवंबर को हुआ था।
सीएम खट्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “हरियाणा मंत्रिपरिषद में मंत्री पद और गोपनीयता की शपथ लेने पर डॉ कमल गुप्ता जी और देवेंद्र बबली जी को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आप लाभ के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे। राज्य के लोगों की पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ।”
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ के राजभवन में आयोजित एक समारोह में उन्हें शपथ दिलाई।
Comments are closed.