हरियाणा: राज्य में छठी से 12वीं तक के चल रही है क्लासेज, फतेहाबाद दो सरकारी स्कूलों में 6 बच्चे कोरोना पॉजिटिव

समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 31 जुलाई। जैसे जैसे देश में कोरोना के नए मामलों से राहत मिल रही है वैसे वैसे राज्य सरकारों में अपने अपने राज्य में स्कूल खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन हरियाणा में स्कूल खुलते ही कोरोना ने भी स्कूलों में प्रवेश कर लिया है। प्रदेश के फतेहाबाद में 6 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इन सभी बच्चों को घरों में आइसोलेट किया गया है। यह 6 बच्चे फतेहाबाद के दो सरकारी स्कूलों के हैं।

जाखल ब्लॉक के 2 सरकारी स्कूलों में 6 बच्चे के संक्रमित पाए जाने के बाद लोगों के बीच फिर से डर फैल गया है। सिविल सर्जन ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर सभी स्कूलों में सेंपलिंग करवाने के लिए कहा है। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों के बच्चों के कोविड टेस्ट करवाने के लिए आदेश जारी किये हैं। सोमवार से सभी स्कूलों में सेंपलिंग शुरू होगी। स्कूलों में सभी अध्यापकों का वैक्सीनेशन भी सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। बता दें कि हरियाणा में सरकार ने छठी से 12वीं तक के स्कूल खोल दिए हैं।

हरियाणा के अलावा हाल ही में महाराष्ट्र के सोलारपुर में भी स्कूली छात्रों के बीच कोरोना पाया गया था। सोलापुर में स्कूल फिर से खोले जाने के बाद छह सौ से ज्यादा बच्चे कोरोना से संक्रमित हो गए थे। जिले में अब तक 613 विद्यार्थी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं।

Comments are closed.