हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने छोड़ा पद, कहा- छवि खराब करने की हो रही कोशिश

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जनवरी। यौन उत्पीड़न के मामले में आरोपी हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह ने रविवार को खेल विभाग छोड़ दिया और कहा कि उन्होंने नैतिक आधार पर यह कदम उठाया है. राज्य की एक महिला जूनियर एथलेटिक्स कोच की शिकायत पर चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने के एक दिन बाद यह घटनाक्रम हुआ. भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान सिंह (36) पर बंधक बनाने का भी आरोप लगाया गया है. मंत्री द्वारा कोच के खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद शनिवार को हरियाणा के पुलिस महानिदेशक ने एक समिति का गठन किया था. मंत्री ने शिकायत में दावा किया था कि कोच ने उनकी छवि खराब की है. संदीप सिंह ने कहा कि जब तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं दे देती, तब तक वह नैतिकता के आधार पर अपना खेल विभाग मुख्यमंत्री को सौंप रहे हैं.

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस ने हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ चंडीगढ़ में छेड़छाड़ और गलत तरीके से बंधक बनाने के आरोप में मामला दर्ज किया था. पुलिस ने कहा कि भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान रह चुके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सिंह के खिलाफ शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की गई. इस संबंध में पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “हरियाणा की एक महिला कोच की शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में दिनांक 31.12.2022 को भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354बी, 342, 506 के तहत मंत्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. राज्य की एक जूनियर एथलेटिक्स कोच ने बृहस्पतिवार को मंत्री पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे और एक दिन बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.

आरोप है कि संदीप सिंह ने चंडीगढ़ में अपने आ‍वास-कैंप कार्यालय में महिला को परेशान किया, जहां वह किसी आधिकारिक काम के लिए उनसे मिलने गई थी. हालांकि, मंत्री ने आरोप को निराधार बताते हुए खारिज किया है और स्वतंत्र जांच की मांग की है. वहीं, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र हुड्डा ने संदीप सिंह का इस्तीफा मांगा है. उन्होंने कहा कि निष्पक्ष जांच के लिए खेल मंत्री का इस्तीफा जरूरी है.

पीड़िता का दावा- कई खिलाड़ियों के साथ कर चुके हैं छेड़छाड़
जी मीडिया संवाददाता ने बताया कि हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह पर नेशनल एथलीट औऱ हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ की. पीड़िता का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा मेरी बात मानने पर आपको सभी सुविधाएं और मनचाही जगह पोस्टिंग मिलेगी. पीड़िता ने कहा जब मैंने मंत्री संदीप सिंह की बात नहीं मानी तो उनका तबादला कर दिया गया और ट्रेंनिग तक पर रोक दी गई. उसने कहा मैंने मामले की शिकायत के लिए डीजीपी कार्यालय, सीएम हाउस और गृह मंत्री अनिल विज से भी किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

पीड़िता ने कहा मेरी किसी ने सुनवाई नहीं की इसलिए आज इनेलो नेता अभय चौटाला से मिली हूं. उन्होंने ने कहा अभय चौटाला ने हिम्मत देकर मीडिया के सामने आने के लिए कहा है. पीड़ता ने कहा कि कई दूसरी महिला खिलाड़ियों के साथ भी इस तरह की हरकत मंत्री ने की है लेकिन वो सामने नही आई.

कांग्रेस ने मांगा खेल मंत्री का इस्तीफा
हरियाणा महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुधा भारद्वाज ने इस हरकत के लिए खेल मंत्रा संदीप सिंह का इस्तीफा मांगा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि हरियाणा के खेल मंत्री की करतूत के लिए भी 2022 याद किया जाएगा.ऐसे पदो पर बैठे लोग महिलाओं से ऐसा व्यवहार करेंगे को महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा. भाजपा ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था. अब हमें भाजपा के नेताओं से ही बेटियों को बचाना पड़ रहा है.सुधा भारद्वाज ने मैं मुख्यमंत्री से यह मांग करती हूं कि खेल मंत्री को तुरंत पद मुक्त किया जाए और इस मामले की रिटायर्ड जज से निष्पक्ष जांच करवाए. अगर 10 दिन में इस मामले में कार्रवाई न की तो हम सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

Comments are closed.