हरियाणा एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी, आरडीएक्स के अलावा भारी मात्रा में टाइमर और डेटोनेटर भी बरामद

समग्र समाचार सेवा
कुरूक्षेत्र, 6अगस्त। कुरुक्षेत्र को 15 अगस्त से पहले दहलाने की कोशिश को एसटीएफ की टीम ने नाकाम कर दिया है। कुरुक्षेत्र में एसटीएफ अंबाला की टीम ने करीब डेढ़ किलो आरडीएक्स बरामद किया है। इसके साथ-साथ टाइमर और डेटोनेटर भी बरामद किया गया है। बता दें कि कुरुक्षेत्र के शाहबाद उपमण्डल के जीटी रोड पर मिर्ची ढाबे के पास ये विस्फोटक बरामद हुआ है।
शाहबाद उपमण्डल के जीटी रोड पर गुरुवार को मिर्ची होटल के पास 1.5 RDX मिला। विस्फोटक के साथ टाइमर भी लगा था। सूचना मिलने के बाद तुरंत आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया। RDX की बरामदगी पुलिस के हत्थे चढ़े शमशेर सिंह की निशानदेही पर की गई।

शमशेर तरनतारन (पंजाब) का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान पता चला कि यह विस्फोटक यहां से किसी और को उठाना था, लेकिन इसके पहले ही एसटीएफ को भनक लग गई। कुरुक्षेत्र के एडिशनल सुपरडेंट पुलिस कर्ण गोयल ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी। आरोपी शमशेर के खिलाफ थाना शाहबाद में मामला दर्ज कर लिया गया है। बाद में बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर आरडीएक्स को डिफ्यूज कर दिया. पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए आसपास के इलाकों में CCTV फुटेज खंगाल रही है।

Comments are closed.