हरियाणा अब डेंगू और मलेरिया का होगा खात्मा, सरकार गांव-गांव बांटेगी फोगिंग मशीन

समग्र समाचार सेवा
पानीपत, 13नवंबर। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को प्रभावी रूप से खत्म करने के लिए शनिवार को पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित फोगिंग मशीन वितरण कार्यक्रम में इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि जिस तरह से डेंगू और अन्य बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए प्रदेश के हर गांव में फोङ्क्षगग मशीन का वितरण किया जाएगा। पानीपत इस लड़ाई में पहला जिला बना है जहां से इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।

उन्होंने इसके लिए पंचायती राज के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इतने कम समय में इन मशीनों की व्यवस्था करवाई। पानीपत में सांकेतिक रूप से 23 मशीनों का वितरण किया गया है और प्रथम चरण में आगामी कुछ दिनों में लगभग 95 मशीनें गांवों में दी जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर सभी सामुहिक रूप से प्रयास करेंगे तो आगामी चार से पांच दिनों में सभी गांव कवर किए जाएंगे।

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी चाहे कॉलोनी हो या सैक्टर हो उन सभी में फोगिंग मशीन दी जाएगी। उन्होंने उपायुक्त सुशील सारवान को कहा कि वे इसके लिए एक पूरी योजना तैयार करके इसको मॉनटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की डयूटी भी लगाए ताकि पानीपत जिला के अन्दर डेंगू और मलेरिया के विरूद्ध बहुत बड़ा अभियान चलाया जा सके। उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मशीने पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और इन्हें फौरी तौर पर उपयोग में लाया जाए। गांवों के युवाओं को इस सामाजिक कार्य से जोड़ा जाए और उनको साथ लेकर यह काम किया जाए। ग्राम सचिव और बीडीपीओज इसको लेकर निरीक्षण भी करते रहें। लगातार फोङ्क्षगग से डेंगू और मलेरिया के केसों में गिरावट आएगी। इसके लिए निर्धारित शैडयूल भी तैयार कर लें कि किस गांव में किस दिन फोगिंग की जाएगी।

हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य जहां हो रहा फोगिंग मशीन का वितरण
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा देश का पहला ऐसा राज्य है जहां इस तरह से फोगिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है। इसका उद्ेश्य मच्छरों पर कड़ा प्रहार कर इनसे फैलने वाली महामारी को प्रभावी रूप से रोकना है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व में उन्होंने बतौर सांसद हिसार में 350 फोगिंग मशीनों का वितरण सांसद कोटे से करवाया था। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा किइस मशीन को चलाने की पूरी तरह से ट्रेनिंग भी ले लें ताकि चलाने में दिक्कत ना हो। इसका लक्ष्य निर्धारित कर पंचायत, वार्ड, नगरपालिका, निगम इत्यादि स्तर पर कार्य करें। मॉनटरिंग ग्रुप बनाकर इस अभियान को चलाया जाए। उन्होंने कहा कि कोविड महमारी में भी सभी ने मिलकर अच्छा काम किया है लेकिन यह महामारी अभी रूकी नहीं है। रूस और युरोप में लगातार केस बढ़ रहे हैं। इसलिए हमें कोविड नियमों का पालन करना होगा और इस पर ध्यान देना होगा। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि जिला प्रशासन को जो लक्ष्य दिया गया है वे भविष्य में इसे पूरा करेंगे।

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने इस काम के लिए उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस से महामारी फैलने में रोक लगेगी। पानीपत ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा ने भी इस काम के लिए उप मुख्यमंत्री का धन्यवाद किया और कहा कि ग्रामीण परिवेश में स्वास्थ्य सेवाओं में बढौतरी के लिए यह काम बहुत जरूरी था। डेंगू और मलेरिया जैसी महामारी रोकने में ये मशीने कारगर होंगी। मेयर अवनीत कौर ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि पानीपत शहरी क्षेत्र में भी फोङ्क्षगग का काम शुरू किया गया है। इसमें और अधिक तेजी लाई जाएगी। इस मौके पर जजपा नेता देवेन्द्र सिंह कादियान, सुरेश काला, सांसद संजय भाटिया के सुपुत्र चांद भाटिया, डीसी सुशील सारवान, निगमायुक्त आर.के.सिंह, एसपी शशांक कुमार सावन, एसडीएम धीरज चहल, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी सहित सभी खण्ड के बीडीपीओज और विभिन्न जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।

Comments are closed.