समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,7नवंबर। हरियाणा के रहने वाले आकाश कुमार ने 54 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीता। विश्व मुक्केबाजी प्रतियोगिता में भारत के लिए पदक जीतने वाले सातवें पुरुष खिलाड़ी हैं।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने पर आकाश कुमार को बधाई दी है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, “शाबाश, आकाश! विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में प्रतिष्ठित पदक के लिए बधाई।
यह सफलता युवा मुक्केबाजों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी। आपको भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
It's BRONZE 🥉for Akash😀#AkashKumar (54kg) becomes 7th male boxer from 🇮🇳 to win a 🏅at the World 🥊🥊 Championships
Fantastic Performances by Akash at the #aibawchs2021
Way to go Champ! More power to you 💪💪
Check out the 🇮🇳 medal winners at the C'ships👇🏻 pic.twitter.com/7ACbdyoZIj
— SAI Media (@Media_SAI) November 5, 2021
भारतीय बॉक्सर आकाश ने 54 किलोग्राम वर्ग में कजाकिस्तान के मखमुद सबिरखान के खिलाफ हार का सामना किया. 21 वर्षीय आकाश प्रतियोगिता में भारत के अभियान को समाप्त करने के लिए 0-5 से हार गए। फिलहाल आकाश कुमार पदक हासिल करने वाले केवल सातवें भारतीय पुरुष मुक्केबाज बन गए. उन्होंने 25,000 डॉलर की पुरस्कार राशि का भी दावा किया है।
Comments are closed.