समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 9 सितंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नारनौल स्थित 100 बिस्तरों के बाबा खेतानाथ राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं अस्पताल को बीएएमएस की 100 सीटों के लिये अनापत्ति प्रमाण पत्र(एनओसी) जारी करने को स्वीकृति प्रदान कर दी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी दी। भारतीय चिकित्सा केंद्रीय परिषद सीसीआईएम के मानदंडों के अनुसार अस्पताल और कॉलेज के लिए आवश्यक भवन का निर्माण पहले ही पूरा हो चुका है तथा आवश्यक उपकरण, मशीनरी और फर्नीचर भी उपलब्ध हैं। कॉलेज शुरू करने के लिए एनओसी की आवश्यकता थी ताकि विश्वविद्यालय से संबद्धता और नए आयुर्वेदिक कॉलेज शुरू करने के लिए सीसीआईएम में आवेदन किया जा सके।
Comments are closed.