एनडीए गठबंधन मे शामिल हुई एचडी देवगौड़ा की पार्टी, जेपी नड्डा ने ट्वीट कर किया ऐलान

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22सितंबर। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा की पार्टी JDS राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन गठबंधन में शामिल हो गई. भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रमुख जेपी नड्डा ने ट्वीट कर JDS के NDA में शामिल होने का ऐलान किया. BJP प्रमुख जेपी नड्डा ने ट्वीट किया, ‘गृह मंत्री अमित शाह की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और JDS नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. मुझे खुशी है कि JDS ने NDA का हिस्सा बनने का फैसला किया है. हम NDA में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं. इससे NDA को और मजबूती मिलेगी.’ मालूम हो कि एचडी कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं.

HD कुमारस्वामी 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कर्नाटक में BJP के साथ अपनी पार्टी के गठबंधन पर चर्चा के लिए गुरुवार को दिल्ली पहुंचे थे. दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन की चर्चा तब से सुर्खियों में थी जब BJP के वरिष्ठ नेता और संसदीय बोर्ड के सदस्य बी एस येदियुरप्पा ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि उनकी पार्टी आम चुनावों के लिए JDS के साथ गठबंधन करेगी और JDS कर्नाटक में चार लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

कर्नाटक में कितनी सीटें?
कर्नाटक में Lok Sabha की कुल 28 सीट हैं. भाजपा ने 2019 के लोकसभा चुनावों में इनमें से 25 सीट जीती थीं, जबकि मांड्या सीट पर उसके समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार सुमलता अंबरीश ने जीत हासिल की थी. कांग्रेस और जद(एस) ने एक-एक सीट जीती थी. इस साल मई में हुए 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली, जबकि BJP को 66 और JDS को 19 सीटों पर जीत हासिल हुई.

Comments are closed.