भारत की एकता और भाइचारे की भावना के तहत उन्होंने दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया: अमित शाह
केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘हर घर तिरंगा’अभियान के तहत नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भी की साझा
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,15 अगस्त। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने ‘हर घर तिरंगा’अभियान के तहत नई दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया और तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी भी साझा की। ट्वीट्स के माध्यम से अमित शाह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस से पहले आकाश में फहराते करोड़ों तिरंगे भारत को फिर से महान बनाने की देश की संयुक्त इच्छाशक्ति का प्रतीक हैं।
केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किया गया ‘हर घर तिरंगा’ अभियान देशभर में चल रहा है। उन्होंने भारत के सभी नागरिकों से निवेदन करते हुए कहा कि वे भी अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएं और अपनी सेल्फी harghartiranga.com पर अपलोड करें। उन्होंने सभी से अपने साथी नागरिकों को भी इसके लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया। अमित शाह ने कहा कि उन्होंने भारत की एकता और भाइचारे की भावना के तहत दिल्ली स्थित अपने आवास पर तिरंगा फहराया। गृह मंत्री ने ट्वीट के माध्यम से ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने के लिए प्राप्त हुआ Certificate of Appreciation भी साझा किया।
Under the #HarGharTiranga campaign, hoisted the Tiranga atop my residence today.
Millions of Tirangas billowing in Indian skies before Independence Day symbolize the nation's collective will to make India the paragon of greatness again. pic.twitter.com/g0P3ErxZFa
— Amit Shah (@AmitShah) August 14, 2023
Comments are closed.