अडिग संकल्‍प के साथ आगे बढ़ रहे देश की सेवा करने पर उन्‍हें गर्व है कहा-प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 जून।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि अडिग संकल्‍प के साथ आगे बढ रहे देश की सेवा करने पर उन्‍हें गर्व है। हैशटैग नाइन ईयर्स ऑफ इंडिया फर्स्‍ट के साथ एक ट्वीट संदेश में आज प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत से लेकर मेक इन इंडिया तक के प्रत्‍येक कदम भारतीय लोगों के उत्‍साह और मजबूती के प्रमाण हैं। प्रधानमंत्री ने यह ट्वीट ऐसे समय में किया है जब भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के अवसर देश भर में कई जन संपर्क कार्यक्रम आयोजित कर रही है। प्रधानमंत्री ने सरकार के राष्‍ट्र प्रथम दृष्टिकोण और राष्‍ट्रीय सुरक्षा की प्राथमिकताओं से जुडे लेख भी साझा किये। प्रधानमंत्री ने माई गव  पर राष्‍ट्र प्रथम विदेश नीति से जुड़ा लेख भी ट्विटर पर साझा किया।

Comments are closed.