स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने कहा- योग समूची दुनिया को भारत की ओर से बहुमूल्य उपहार है

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 21 जून।
स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मांडविया ने आज नौवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में योगाभ्यास किया। मांडविया ने अपने संदेश में कहा कि योग समूची दुनिया को भारत की ओर से बहुमूल्य उपहार है। उन्होंने कहा कि योग शरीर तथा मस्तिष्क को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने सभी से अपनी दिनचर्या में योग को शामिल करने की शपथ लेने का आग्रह किया। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने दिल्ली छावनी में आयोजित में योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

Comments are closed.