समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 29जून। महाराष्ट्र में जारी सियासी संकट थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार देर रात तक सियासी ड्रामेबाजी चलती रही. भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री ने देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की और मुलाकात के बाद फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र की उद्धव सरकार अब अल्पमत में आ गई है. देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल से फ्लोर टेस्ट करवाने की भी मांग कर की है और कहा है कि उद्धव सरकार को अब बहुमत साबित करना चाहिए.
बागी विधायकों को धमकाने का आरोप
फ्लोर टेस्ट की मांग के साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने ये भी कहा है कि शिवसेना के बागी विधायकों को धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि शिवसेना नेता संजय राउत ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि उनके 40 शव गुवाहाटी से लौटाए जाएंगे. इसके अलावा, शिवसेना के अन्य नेता भी इसी तरह की धमकी भरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. ऐसे में ज्यादा समय बर्बाद नहीं किया जा सकता है, अब फ्लोर टेस्ट करा ही लिया जाना चाहिए.
बता दें कि इस बयानबाजी से कुछ घंटे पहले ही दिल्ली में फडणवीस ने गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. कहा जा रहा है कि उस मुलाकात में महाराष्ट्र की स्थिति पर मंथन हुआ है. उस मीटिंग के बाद फडणवीस सीधे महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिलने पहुंचे और फ्लोर टेस्ट करवाने की मांग कर दी. अब आज देखनेवाली बात होगी कि महाराष्ट्र की राजनीति क्या करवट लेती है.
.फ्लोर टेस्ट के खिलाफ उद्धव सरकार की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू हो गई है।
उद्धव ठाकरे की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि राज्यपाल ने ममले में तेजी से काम किया है. उन्होंने कहा कि निर्वाचन मंडल की वैधता पर विचार करना होगा।
Comments are closed.