समग्र समाचार सेवा
वाराणसी, 25मई। वाराणसी सिविल कोर्ट जज रवि दिवाकर ने ज्ञानवापी मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर कर दिया है. अब इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट के विशेष न्यायाधीश करेंगे. किरण सिंह विशेन ने याचिका में इस मुकदमे में कोर्ट से तीन बिंदुओं पर कार्रवाई की मांग की थी.पहला बिंदु ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिम पक्ष का प्रवेश रोका जाए, दूसरा बिंदु ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपा जाए और तीसरा बिंदु ज्ञानवापी परिसर में तत्काल प्रभाव के पूजा पाठ शुरू की जाए.
सिविल जज रवि दिवाकर ने नई याचिका को फास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा है जिसकी सुनवाई के लिए 30 मई नई तिथि मुकर्रर कर दी गई है। अब इस केस की सुनवाई जज महेंद्र पांडेय करेंगे.
बता दें कि कोर्ट के आदेश पर ज्ञानवापी मस्जिद में तीन दिन तक सर्वे और वीडियोग्राफी करवाई गई थी. एएसआई ने सर्वे रिपोर्ट और वीडियो कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत कर दिए थे. हिंदू पक्ष का दावा था कि मस्जिद के वजूखाने में शिवलिंग मिला है, जबकि मुस्लिम पक्ष ने उसे फव्वारा बताया था.
यह मामला सुप्रीम कोर्ट भी गया. कोर्ट ने कथित शिवलिंग को सुरक्षित रखने और वजूखाने को बंद करने के साथ ही वजू के लिए कोई अन्य जगह निर्धारित करने का आदेश भी दिया था.
Comments are closed.