वरिष्ठ पत्रकार अनूप चौधरी को भावभीनी श्रद्धांजलि, रोहतक में हुआ अंतिम संस्कार

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,28 मार्च।
वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनूप चौधरी 25 मार्च को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण कर परमात्मा में विलीन हो गए। उनके निधन की खबर से पत्रकारिता जगत में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत अनूप चौधरी का अंतिम संस्कार 27 मार्च को रोहतक में संपन्न हुआ, जहां अनेक वरिष्ठ पत्रकारों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

स्वर्गीय अनूप चौधरी मूल रूप से हरियाणा के रोहतक जिले के बालंद गांव के निवासी थे, लेकिन उन्होंने अपना संपूर्ण पत्रकारिता कर्मक्षेत्र फरीदाबाद में विकसित किया। अपने निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता के लिए पहचाने जाने वाले अनूप चौधरी ने पत्रकारों के हितों के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए।

अंतिम संस्कार में मीडिया जगत की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित रहीं, जिनमें मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी, वर्किंग जर्नलिस्ट ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महामंत्री नरेंद्र भंडारी, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सक्सेना, चंडीगढ़ के पत्रकार बलदेव मल्होत्रा, फरीदाबाद से राकेश कश्यप, अजय चौधरी, संदीप सिद्धार्थ, विजेंद्र अहलावत, अजय वर्मा, दीपक शर्मा, सतबीर सरवारी और अजयदीप सहित कई पत्रकार शामिल हुए। सभी ने दिवंगत आत्मा की शांति और मोक्ष की कामना करते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी।

पत्रकारिता जगत से जुड़े विभिन्न संगठनों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी अनूप चौधरी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। कई पत्रकारों ने उन्हें पत्रकारिता का सच्चा प्रहरी बताते हुए कहा कि उनकी कमी हमेशा खलेगी। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया, जिसमें उनके योगदान को याद किया गया।

अनूप चौधरी के निधन से पत्रकारिता जगत को अपूरणीय क्षति हुई है। उन्होंने अपने जीवनकाल में न सिर्फ पत्रकारिता को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का प्रयास किया, बल्कि पत्रकारों के अधिकारों और सुरक्षा के लिए भी सतत संघर्ष किया। उनके विचार और योगदान हमेशा प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।

Comments are closed.