बिहार चुनाव से पहले गरमाया माहौल: अखिलेश का BJP पर हमला, केशव मौर्य का करारा जवाब

समग्र समाचार सेवा
पटना/लखनऊ, 31 अगस्त: बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। विपक्षी दलों का इंडिया गठबंधन जहां वोटर अधिकार यात्रा के जरिए अपनी ताकत दिखा रहा है, वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) इसे जनता को गुमराह करने की कोशिश बता रही है। शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में इस यात्रा में हिस्सा लिया और बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का दावा किया।

अखिलेश यादव का BJP पर सीधा हमला

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सिवान, छपरा और आरा में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा के दौरान कहा –

  • “इस बार बिहार बीजेपी की हार लिखेगा।”
  • “लोकसभा चुनाव में हमने अवध में हराया, अब मगध में बीजेपी को हराएंगे।”
  • “बीजेपी अवसरवादी पार्टी है, जो लोगों का इस्तेमाल कर उन्हें बर्बाद कर देती है।”
  • “बीजेपी ने चुनाव आयोग को अपना ‘जुगाड़ आयोग’ बना लिया है।”

अखिलेश ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार की जनता बदलाव लाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार नौजवानों का नहीं, बल्कि बीजेपी का पलायन होगा।

केशव प्रसाद मौर्य का करारा पलटवार

अखिलेश यादव के बयानों पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा –

  • “न अवध, न मगध… जनता इनकी तिकड़ी को सबक सिखाएगी।”
  • “यह वोटर अधिकार यात्रा बिहार की जनता को चिढ़ाने और घुसपैठियों को खुश करने के लिए है।”
  • “कांग्रेस, सपा और राजद ने हमेशा राष्ट्रविरोधी तत्वों के सहारे राजनीति की है।”

मौर्य ने अखिलेश यादव, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए उन्हें “परिवारवादी राजनीति का लंबरदार” बताया। उन्होंने कहा कि यह गठबंधन केवल गाली और अपमान की राजनीति कर रहा है।

पीएम मोदी की मां को लेकर विवाद से गरमाया माहौल

इस बीच, पीएम मोदी की स्वर्गीय मां को लेकर की गई अभद्र टिप्पणी ने राजनीतिक माहौल और ज्यादा गरमा दिया है।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा –

  • “यह केवल प्रधानमंत्री का नहीं, बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है।”
  • “राहुल गांधी को इसके लिए सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए।”

“जनता देगी गाली-गलौज की राजनीति का जवाब”

मौर्य ने कहा कि बिहार की जनता परिवारवाद और अपमानजनक राजनीति को बर्दाश्त नहीं करेगी।

  • “यह लोकतंत्र है, राजतंत्र नहीं।”
  • “मोदी सरकार विकास और सम्मान की राजनीति कर रही है।”
  • “कांग्रेस-राजद-इंडिया गठबंधन झूठ और गाली की राजनीति कर रहा है, जनता इन्हें जवाब देगी।”

बिहार चुनाव से पहले ही राजनीतिक बयानबाजी ने चुनावी माहौल को गरमा दिया है। एक ओर इंडिया गठबंधन वोटर अधिकार यात्रा से जनता को साधने में जुटा है, वहीं बीजेपी इस अभियान को जनता को गुमराह करने का तरीका बता रही है। ऐसे में आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति और भी तेज़ और आक्रामक होने की संभावना है।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.