भारी बारिश से केदारनाथ यात्रा फिर ठप, मलबे में फंसे श्रद्धालु सुरक्षित निकाले गए

समग्र समाचार सेवा
गोपेश्वर/देहरादून, 3 जुलाई: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश ने एक बार फिर चारधाम यात्रा को मुश्किल में डाल दिया है। केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड के बीच मुनकटिया में लैंड स्लाइड के चलते रास्ता ध्वस्त हो गया, जिसके बाद यात्रा को अस्थाई तौर पर रोकना पड़ा। तेज बारिश के चलते ऊपरी पहाड़ियों से लगातार मलबा और बोल्डर गिरने से रास्ते को भारी नुकसान पहुंचा है।

फंसे श्रद्धालुओं का रेस्क्यू जारी
रास्ता टूटने के कारण केदारनाथ धाम से लौट रहे करीब 40 से ज्यादा यात्री स्लाइड जोन में फंस गए थे। रात 10 बजे से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मोर्चा संभाला और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जवानों ने खतरे वाले इलाके में फंसे सभी यात्रियों को सुरक्षित रास्ता दिखाकर बाहर निकाला और सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया।

दस दिन में दूसरी बार रुकी यात्रा
गौरतलब है कि बीते दस दिनों में यह दूसरी बार है जब केदारनाथ यात्रा को अस्थाई रूप से रोकना पड़ा है। कुछ दिन पहले भी सोनप्रयाग के पास खराब मौसम के चलते यात्रा रोकनी पड़ी थी। बीती रात की बारिश ने फिर से वही हालत पैदा कर दी है। अब भी पहाड़ों से लगातार मलबा गिरने से मार्ग पूरी तरह से बहाल नहीं हो सका है, जिसके कारण ऊपर की ओर जाने वाले श्रद्धालुओं को रोका गया है।

बारिश में बढ़ता है खतरा
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर बीते साल 31 जुलाई को भी इसी तरह की आपदा आई थी, जब सोनप्रयाग-गौरीकुण्ड हाईवे के कई हिस्से बह गए थे और हजारों यात्री फंस गए थे। इस बार भी प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे मौसम को देखते हुए ही यात्रा करें और स्थानीय प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करें।

 

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.