समग्र समाचार सेवा
चंडीगढ़, 11 नवंबर। पंजाब विधानसभा में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भाषण के दौरान अकाली दल विधायक और पंजाब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच भीषण झड़प हो गई। स्थिति हाथापाई तक पहुंच गई।
सीएम चन्नी ने आज विधानसभा में धमाकेदार भाषण दिया। इस दाैरान एक-एक करके चन्नी ने शिरोमणि अकाली दल के दावों की धज्जियां उड़ाते हुए अकाली दल को पंजाब की गद्दार पार्टी करार दिया। सीएम चन्नी ने बिक्रम सिंह मजीठिया से कहा कि मजीठिय़ा साहब तुसीं सिद्धू साहब को बोल रहे आपका रोम-रोम किसी न किसी गंदगी से जुड़ा हुआ है।
चन्नी मजीठिया से बोले आप नशे से जुड़े हो। वो काैन सी चीज नहीं है जिससे आप जुड़े नहीं हो। इस पर अकाली दल के सदस्य भड़क गए और मुख्यमंत्री की चेयर के सामने पहुंच गए। इस दाैरान चन्नी के पीछे बैठे नवजोत सिद्धू व अन्य विधायक भी आ गए और शिअद व कांग्रेस विधायकों में जमकर तू तू मैं मैं हो गई।
भारी हंगामे को देखते हुए सदन का ऑडियो म्यूट कर दिया गया। काफी मशक्कत के बाद दोनों पक्षों को शांत कराया गया।
Comments are closed.