समग्र समाचार सेवा
देहरादून, 2मार्च।
विकासखण्ड जौनपुर मुख्यालय थत्यूड़ में विगत वर्ष 18 सितम्बर को भारी वाहनो के आवागमन से मोटर पुल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसका निर्माण दिसम्बर से जनवरी तक चलाया गया। इस बीच छोटे वाहनों के आवागमन हेतु एक वैकल्पिक मार्ग पापरा खेल मैदान से ढाणा बाजार तक छोटे वाहन मोटर मार्ग का निर्माण किया गया था। जिसके लिए धनोल्टी विधायक ने अपने विधायक निधि से मार्ग निर्माण करवाया लेकिन फरवरी 2021 से मोटर पुल छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया लेकिन पापरा खेल मैदान से बने छोटे वाहन मोटर मार्ग पर डंफरों का आवागमन शुरू होने से रोड में सरस्वती शिशु मंदिर राजकीय इंटर कॉलेज गुरु राम राय के अलावा कई संस्थाओं के लोगों का आवागमन है। यहाँ पर डम्परो के चलने से दूरदराज से आने वाले छात्र-छात्राओं को हर समय खतरा बना हुआ है साथ ही ढाणा रोड में बराबर धूल होने से ढाणा बाजार के व्यापारियों का जीना मुश्किल हो रखा है साथ ही रोड तंग होने से लोगों का आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बांडाचक से साटागाड़ वैकल्पिक मोटर मार्ग निर्माण कराकर भारी वाहनों के आवागमन के लिए बनाया गया था 1 माह से अधिक डम्पर उसी मार्ग से चले लेकिन आजकल वह पापरा खेल मैदान से ढाणा वैकल्पिक मोटर मार्ग पर चल रहे हैं। जिससे ढाणा बाजार के साथ यहां पर सैकड़ों अध्ययनरत छात्र छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अगर प्रशासन ने इस पर तुरंत रोक नहीं लगाई तो अभिभावक व ढाणा बाजार के व्यापारियों व लोगों को प्रशासन के खिलाफ जन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान जब अस्थाई खण्ड लोक निर्माण विभाग थत्यूड के अधिशासी अभियंता लोक निर्माण रजनीश कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि यह मार्ग विधायक निधि से बनाया गया है और हल्के वाहन मोटर मार्ग के रूप में इसका उपयोग किया गया। साथ ही थानाध्यक्ष थत्यूड संजीत कुमार का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के दिशा निर्देश पर ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.