समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली,20नवंबर।
नगरोटा में हुए एनकाऊंटर ने जहां आतंकियों के मंसूबे नाकामयाब कर दिए वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय इस मामले में जरा सी भी लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है। इसी बीच सूत्रों के मुताबिक खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाई लेवल बैठक की है। बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, विदेश सचिव समेत उच्च इंटेलिजेंस अधिकारियों ने शिरकत की। खबर लिखे जाने तक बैठक जारी थी। सूत्रों के मुताबिक अभी तक जो जानकारी सामने आई है कि नगरोटा एनकाऊंटर में मारे गए आतंकी बड़े हमले की साजिश का हिस्सा थे। इस साजिश को 26/11 आतंकी हमले की बरसी पर अंजाम दिया जाना था। हाईलेवल बैठक को लेकर ज्यादा जानकारी तो सामने नहीं आई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में सुरक्षा चाक चाैबंध करने की पूरी व्यवस्था की जा रही है ताकि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम न दे सकें।
केंद्रीय जांच एजेंसी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में हुए आतंकी हमले की जांच शुरू कर दी है। सुरक्षाबलों ने गुरुवार को घुसपैठ के दौरान नगरोटा में चार आतंकी मार गिराए थे। आपको बता दें कि एनआईए, नगरोटा मुठभेड़ में जिस ट्रक में सवार आतंकी कश्मीर जा रहे थे, उस ट्रक के मालिक का पता लगाने की कोशिश करेगी। जान लें कि ट्रक पर लगी नंबर प्लेट जांच के दौरान फर्जी पाई गई है। इस घटना की जानकारी देते हुए आईजी मुकेश सिंह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में आतंकियों के पास से 11 एके-47 राइफल, तीन पिस्तौल, 29 ग्रेनेड, मोबाइल फोन, कंपास, गोला-बारूद और अन्य कई उपकरण बरामद हुए हैं। उन्होंने बताया कि फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हुई है।
Comments are closed.