ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान ‘द ग्रैंड कॉलर’ से सम्मानित हुए प्रधानमंत्री मोदी, भारत-ब्राजील मित्रता को नया आयाम

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 9 जुलाई: ब्राजील की राजधानी में आज एक ऐतिहासिक क्षण दर्ज हुआ जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के राष्ट्रपति महामहिम लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान “द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस” से नवाज़ा। यह पुरस्कार ब्राजील द्वारा विदेशी राष्ट्राध्यक्षों को दिए जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।

सम्मान समारोह के दौरान राष्ट्रपति लूला ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और भारत-ब्राजील संबंधों में उनके योगदान की सराहना की। प्रधानमंत्री ने इस विशेष सम्मान के लिए राष्ट्रपति, सरकार और ब्राजील की जनता का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया।

भारत-ब्राजील संबंधों में नया उत्साह

सम्मान ग्रहण करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पुरस्कार न केवल उनका बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है। उन्होंने इसे भारत और ब्राजील के बीच स्थायी मित्रता और रणनीतिक साझेदारी की मजबूत नींव का प्रतीक बताया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रपति लूला भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी के निर्माता रहे हैं और उनके प्रयासों ने द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊँचाई दी है। यह पुरस्कार उन प्रयासों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।

मैत्रीपूर्ण रिश्तों को नई दिशा

प्रधानमंत्री मोदी ने विश्वास जताया कि यह सम्मान दोनों देशों के लोगों को अपने मधुर और मैत्रीपूर्ण रिश्तों को और प्रगाढ़ करने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने कहा कि भारत-ब्राजील साझेदारी वैश्विक मंच पर भी शांति, विकास और समृद्धि के साझा लक्ष्य को मज़बूती प्रदान करेगी।

 

Comments are closed.