कर्नाटक हाईकोर्ट में हिजाब विवाद पर आज भी होगी सुनवाई

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10 फरवरी। कर्नाटक के उडुपी जिले के एक सरकारी कॉलेज में हिजाब को लेकर जारी हंगामे का असर अब देश के विभिन्न राज्यों में देखने को मिल रहा है। सियासी प्रतिक्रियाएं लगातार आ रही हैं। सत्ता पक्ष यानी बीजेपी और विपक्ष सामने-सामने है। हिजाब पर पाबंदी से जुड़े मामलों की सुनवाई कर रहे कर्नाटक हाईकोर्ट की एकल पीठ ने बुधवार को इस मामले को मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी के पास भेज दिया।
मुख्य न्यायाधीश ने तीन सदस्यीय पीठ का गठन कर दिया
मुख्य न्यायाधीश ने तीन सदस्यीय पीठ का गठन कर दिया। पीठ में जस्टिस अवस्थी के अलावा, न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति जेएम खाजी शामिल हैं। पीठ गुरुवार को इस मामले की सुनवाई करेगी। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कर्नाटक के स्कूल में हिजाब पर रोक के मामले में कहा कि हिजाब पहनना मुस्लिम महिलाओं का अधिकार है। इसमें किसी तरह का दखल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पाकिस्तान का आरोप- हिजाब विवाद के पीछे संघ व भाजपा
पाकिस्तान के विदेश विभाग के प्रवक्ता ने कहा, “चार्ज डी ‘अफेयर्स से भारत सरकार को यह बताने के लिए कहा गया कि कर्नाटक में आरएसएस-बीजेपी की ओर से हिजाब विरोधी अभियान पर पाकिस्तान चिंतित है, जो अमानवीयकरण की दिशा में बहिष्करणवादी और बहुसंख्यकवादी एजेंडे का हिस्सा है।” पाकिस्तान ने कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद को लेकर इस्लामाबाद में भारतीय चार्ज डी’अफेयर्स को तलब किया है। बुधवार को जारी बयान में विदेश कार्यालय ने कहा, “भारतीय चार्ज डी अफेयर्स को विदेश मंत्रालय में तलब किया गया। इस दौरान मुस्लिम छात्राओं को हिजाब पहनने पर पाबंदी लगाने को लेकर सरकार की ‘गंभीर चिंता और निंदनीय कृत्य की निंदा’ से अवगत कराया गया।”
हिजाब का समर्थन करने वाली छात्रा को जमीयत ने दिए पांच लाख
कर्नाटक के स्कूल में हिजाब पर रोक के खिलाफ प्रदर्शन करने वाली छात्रा के पक्ष में जमीयत उलेमा-ए-हिन्द खड़ा हो गया है। जमीयत ने छात्रा को पांच लाख रुपये दिए हैं। मंगलवार को कर्नाटक के उड्डपी जिले के महात्मा गांधी कॉलेज की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें हिजाब पहनकर जा रही एक छात्रा को स्कूल के छात्रों की भीड़ कॉलेज में प्रवेश से रोक रही है। एक और जहां छात्र नारे लगा रहे हैं, तो जवाब में छात्रा भी नारे लगाते दिखाई दे रही है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना महमूद मदनी ने हिजाब पहनने वाली छात्रा को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की थी। बुधवार को जमीयत- उलेमा-ए-हिन्द के कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष मुफ्ती इफ्तिखार अहमद के नेतृत्व में मंडिया पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने छात्रा बीबी मुस्कान को पांच लाख रुपये का चेक सौंप दिया।
हिजाब विवाद पर कोलकाता में छात्रों ने निकाली रैली
कर्नाटक के हिजाब विवाद मामले में बुधवार को कोलकाता में आलिया विश्वविद्यालय के छात्रों ने रैली निकाली। इस मौके पर छात्रों ने कहा कि भारत के नागरिकों को अधिकार है कि उन्हें क्या पहनना है और सभी अपनी धार्मिक मर्यादा का पालन करने के लिए स्वतंत्र हैं। हाथों में तिरंगा लिए छात्रों ने कहा कि किसी पर भी जबरन सरकार कुछ भी नहीं थोप सकती। इस रैली में हिजाब पहने कई महिलाओं ने भी भाग लिया। ज्ञात रहे कि कर्नाटक से मंगलवार को शुरू हुए हिजाब विवाद मामले को लेकर पूरे देश में प्रदर्शनों का दौर चल रहा है।

Comments are closed.