समग्र समाचार सेवा
शिमला, 17अगस्त। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के दो विधायकों ने हाथ का साथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. विधायक पवन कुमार काजल और लखविंदर सिंह राणा दिल्ली में हिमाचल के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की मौजूदगी में BJP में शामिल हुए.
इससे पहले बीते रविवार को कांगड़ा से कांग्रेस विधायक पवन काजल ने सभी अफवाहों और अटकलों को खारिज कर दिया था कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर झूठी अफवाहें फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं कि वह भाजपा में शामिल हो रहे हैं.
बता दें कि एक दिन पहले ही कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष पद से पवन काजल को हटाकर उनकी जगह चंद्र कुमार की नियुक्ति की है. आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘कांग्रेस अध्यक्ष ने विधायक पवन काजल को हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से हटा दिया है और नये कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में तत्काल प्रभाव से चंद्र कुमार की नियुक्ति की मंजूरी दी है.’
Comments are closed.