हिमाचल: प्रदेश में पार्टी में वापस आ रहे भाजपा के नेता, सुरेश कश्यप ने जताई खुशी

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 29जुलाई। हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी फिर से प्रदेश में वापसी के लिए चुनावी तैयारियों में जुटी हुई है। इस बीच बीजेपी के तीन बागियों की घर वापसी हो गई है। बीजेपी के चेतन बरागटा (जुब्बल कोटखाई), उर्मिला ठाकुर (हमीरपुर) व राकेश चौधरी (धर्मशाला) से घर वापसी कर रहे हैं. इनके साथ ही जोगिंदर पंकू जिला परिषद शाहपुर भी बीजेपी में शामिल हुए हैं।

इन नेताओं की घर वापसी पर पार्टी ने सभी नेताओं ने का स्वागत किया। इस दौरान हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि इनके शामिल होने से बीजेपी को मजबूती मिलेगी और हम आक्रामक तरीके से चुनाव की ओर बढ़ेंगे. इन सभी नेताओं ने बीजेपी प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कपूर की उपस्तिथि में फिर से बीजेपी की सदस्यता ली।

हिमाचल में होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी और कांग्रेस में सत्ता के लिए संघर्ष जारी रहेगा. क्योंकि जहां कुछ नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो कुछ नेता बीजेपी छोड़ कांग्रेस में भी जा रहे हैं। हाल ही में हिमाचल प्रदेश परिवार एवं बाल कल्याण बोर्ड की पूर्व अध्यक्ष और बीजेपी नेता इंदु वर्मा ने कांग्रेस में शामिल हो गईं। इंदु वर्मा तीन बार विधायक रहे राकेश वर्मा की पत्नी हैं और इस परिवार की शिमला की राजनीति में काफी अच्छी पकड़ मानी जाती है. वहीं इन दोनों पार्टियों के अलावा इस बार हिमाचल में आम आदमी पार्टी (आप) की भी एंट्री हो गई है जो प्रदेश की जनता के सामने तीसरा विकल्प बन कर आई है।

Comments are closed.