16 फरवरी को राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में होगी हिमाचल मंत्रिमंडल की बैठक , हो सकते हैं बड़े फैसले
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 14फरवरी।हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक 16 फरवरी यानी गुरुवार को दोपहर 12 बजे राज्य सचिवालय के शिखर सम्मेलन हाल में होगी।
सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव की ओर से सोमवार को इस सम्बंध में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में होने वाली इस दूसरी बैठक में विधानसभा के बजट सत्र की तिथियों तथा महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपये देने व बेरोजगारों को नौकरियाँ देने जैसे फैसलों पर मुहर लग सकती है।
बैठक में एक लाख नौकरियां और 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने जैसे अहम फैसले भी लिए जा सकते हैं।
Comments are closed.