हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव: ऊना जिले में कांग्रेस की ‘लहर’, पांच में से चार उम्मीदवार जीत की तरफ

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 8दिंसबर। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तस्वीर धीरे-धीरे साफ होने लगी है. प्रदेश में एक बार फिर सरकार बदलने का रिवाज कायम रहा. चुनाव आयोग के मुताबिक प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों में कांग्रेस 40 सीटों पर आगे हैं और कई सीटों पर पार्टी ने जीत दर्ज कर ली है. इसी तरह भाजपा 25 सीटों पर आगे हैं और निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में तीन सीट जाती दिखाई पड़ रही हैं. राज्य में बहुमत का आंकड़ा 35 सीट है.

हालांकि इन सब के बीच ऊना जिले की विधानसभा सीटों पर सभी की निगाह बनी हुई हैं. जानिए जिले की पांचों सीटों का हाल-

चिंतपूर्णी (एससी) से कांग्रेस के सुदर्शन सिंह आगे
गगरेट से कांग्रेस के चैतन्य शर्मा आगे
हरोली से कांग्रेस के मुकेश अग्निहोत्री आगे
ऊना से भाजपा के सतपाल सिंह आगे
कूटलैहड़ से कांग्रेस के देविंदर कुमार आगे

नीचे स्क्रॉल कर पढ़िए अन्य जरूरी अपडेट

Comments are closed.