हिमाचल का विकास भाजपा राज में ही सम्भव, कांग्रेस ने किया प्रोजेक्टों को रोकने का काम: अनुराग ठाकुर

समग्र समाचार सेवा
शिमला, 8 नवम्बर। हिमाचल प्रदेशः हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद व केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज ज़िला बिलासपुर में घुमारवीं, झंडूता व सदर विधानसभा में 5 विशाल जनसभाओं को संबोधित किया एवं हिमाचल के सर्वांगीण विकास में भाजपा सरकार के उल्लेखनीय कार्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला।

अनुराग ठाकुर ने कहा “पहाड़ के लोगों की सबसे बड़ी चुनौती कनेक्टिविटी की है। इस बार भाजपा के संकल्प पत्र में हिमाचल में ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर करने के लिए कई संकल्प दिए गए हैं। अगले 10 सालों में धार्मिक स्थानों के आसपास आधारभूत संरचना और परिवहन को विकसित करने के लिए शक्ति योजना लागू होगी। भाजपा ट्रांसपोर्ट और इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती के लिए ‘शक्ति’ कार्यक्रम लाएगी। शक्ति’ प्रोग्राम के तहत 10 साल की अवधि में 12,000 करोड़ रुपये खर्च करके हिमाचल प्रदेश के धार्मिक स्थलों और मंदिरों के आसपास परिवहन व बुनियादी ढांचे का विकास किया जाएगा। कनेक्टिविटी का प्रश्न हमेशा से पहाड़ों के लिए महत्वपूर्ण रहा भाजपा की डबल इंजन सरकार यह सुनिश्चित करेगी की हिमाचल प्रदेश का हर गांव अगले 5 वर्षों में पक्की सड़क से जुड़ जाए”

आगे अनुराग ठाकुर ने कहा “स्वास्थ्य इंफ्रास्ट्रक्चर की दृष्टि से मोबाइल क्लीनिक वैन्स को हर विधानसभा में दोगुना किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के क्षेत्रों में लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में पिछले आठ साल में 12,000 किलोमीटर लंबी सड़के बनाई हैं। ऊना के बाद हमीरपुर हिमाचल का दूसरा जिला होने वाला है, जो ब्रॉडगेज रेलवे लाइन से जुड़ेगा। देश में 3 वंदे भारत ट्रेने पहले चली थी। जब चौथी ट्रेन की बात आई तो पीएम मोदी ने ऊना में चलाई। आज हिमाचल में हिंदुस्तान की सबसे आधुनिक ट्रेन चल पड़ी है।

अनुराग ठाकुर ने कहा “ बिलासपुर के हक़ को छीनने का काम कांग्रेस ने किया है।हम केंद्र से बड़े बड़े प्रोजेक्ट मंज़ूर करवाते रहे मगर जब हमारी डबल इंजन की सरकार नहीं थी तो कांग्रेस ने विकास के प्रोजेक्टों को रुकवाने का काम किया। हम हिमाचल प्रदेश के लिए 1470 करोड़ रुपये का एम्स का प्रोजेक्ट लेकर आएं लेकिन कांग्रेस ने हमें 4 सालों तक जमीन नहीं दी। साल 2010 में हिमाचल के युवाओं के लिए हम सेंट्रल यूनिवर्सिटी लेकर आए लेकिन कांग्रेस ने 8 सालों तक इसमें प्रशासनिक रुकावटें बनाये रखी। साल 2012 में हम लोग हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रोजेक्ट मंजूर करवाया कांग्रेस ने इसे भी 7 सालों तक रोके रखा। ठीक इसी तर्ज पर हमने मेडिकल कॉलेज मंजूर करवाएं कांग्रेस ने चार 4 सालों तक हमें जमीन नहीं दी। साल 2014 में हम आईआईएम लेकर आएं कांग्रेस ने उसे भी रोके रखा। हमने लाने का काम किया और कांग्रेस ने रुकवाने का काम किया। हम विकास की राह पर चलते थे और ये लोग विरोध करते थे”

अपने संसदीय क्षेत्र हमीरपुर में शिक्षा और स्वास्थ्य के विषय पर बोलते हुए उन्होंने कहा, ‘हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में न कोई बड़ी यूनिवर्सिटी थी, न कोई मेडिकल कॉलेज था, न कोई बड़ा अस्पताल था और रेल की सुविधाएं भी ना के बराबर थीं।’ भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने 1500 करोड़ रुपए की लागत से यहां देश का सबसे बड़ा अस्पताल और मेडिकल इंस्टीट्यूट एम्स बिलासपुर में बनाने का काम किया। श्री ठाकुर ने आगे कहा, ‘400 करोड़ रुपए की लागत से पीजीआई का अस्पताल हम ऊना में बना रहे हैं। हमीरपुर में लगभग 350 करोड़ की लागत से 300 बिस्तर का अस्पताल बना कर दे दिया। और जो सेंट्रल यूनिवर्सिटी का वादा किया था, पहले जब हमने मंजूर कराई थी तो 280 करोड़ खर्च होना था लेकिन अब 550 करोड़ रुपए उस सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए मिल चुके हैं।’

श्री ठाकुर ने कहा “कांग्रेस ने साल 2003 में हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। सरकारी नौकरी मिली क्या?…नहीं मिली। 2012 में फिर एक बार कांग्रेस नए फॉर्म छपवा कर लाई और बोली, बेरोजागरी भत्ता देंगे। मिला?… नहीं मिला। श्री ठाकुर ने आगे कहा — कांग्रेस ने दो बार फॉर्म भरवाए, सरकार बनाया पर कुछ नहीं किया। जब इन्होंने पहले कुछ नहीं किया तो अभी भी कुछ नहीं करेंगे। जिस पार्टी की अपनी गारंटी नहीं, उसकी आप क्या गारंटी लेंगे। कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व आज जमानत पर है।

Comments are closed.