हिंदी दिवस पर सीएम नीतीश कुमार का संदेश: ‘देश को एक रखने में हिंदी का बड़ा योगदान’

समग्र समाचार सेवा
पटना,14 सितम्बर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हिंदी दिवस के अवसर पर देशवासियों और बिहारवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने हिंदी को देश को एकजुट रखने वाली भाषा बताया और इसके महत्व पर बल दिया।

नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर अपने संदेश में लिखा, “हिंदी दिवस के अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं। भारत विविधताओं का देश है, जहां अनेक भाषाएं बोली जाती हैं। हिंदी देश में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और यह सभी लोगों को एकता के सूत्र में बांधती है। देश को एक रखने में हिंदी का बहुत बड़ा योगदान है।”

उन्होंने आगे कहा, “हिंदी हमारी राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान है और जनमानस की अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम है। मैं राजभाषा हिंदी के चतुर्दिक विकास की कामना करता हूं।”

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे अपने कामकाज में हिंदी को अपनाएं और गर्व के साथ इसका प्रयोग करें। उन्होंने बिहार में हिंदी को राजभाषा के रूप में उपयोग किए जाने की भी सराहना की और कहा कि इसे सरकारी कामकाज की भाषा के रूप में मजबूती से अपनाया जाना चाहिए।

नीतीश कुमार के इस संदेश ने हिंदी के महत्व को पुनः रेखांकित किया, साथ ही भाषा के प्रति जागरूकता और सम्मान बढ़ाने की अपील की।

Comments are closed.