✏..हिंदी एक वैज्ञानिक भाषा है
और कोई भी अक्षर वैसा क्यूँ है
उसके पीछे कुछ कारण हैं →
________
क, ख, ग, घ, ङ –
कंठव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय ध्वनि कंठ से निकलती है ।
(एक बार बोल कर देखिये)
————————-
च, छ, ज, झ,ञ –
तालव्य कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के
समय जीभ तालू से लगती है ।
(एक बार बोल कर देखिये)
————————-
ट, ठ, ड, ढ ,ण –
मूर्धन्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण
जीभ के मूर्धा से लगने पर ही सम्भव है ।
( बोल कर देखिये )
———————-
त, थ, द, ध, न –
दंतीय कहे गए,
क्योंकि इनके उच्चारण के समय जीभ दांतों से लगती है ।
(बोल कर देखिये)
————————-
प, फ, ब, भ, म –
ओष्ठ्य कहे गए,
क्योंकि इनका उच्चारण ओठों के मिलने पर ही होता है।
(बोल कर देखिये)
हम अपनी भाषा पर गर्व करते हैं, ये सही है परन्तु लोगो को इसका कारण भी बताईये ।
इतनी वैज्ञानिकता दुनिया की किसी भाषा में नही है । ये भी सत्य है कि हिंदी भाषा बोलने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है
Comments are closed.