“हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान “तथा “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” ने मिलकर आयोजित किया “प्रकृति वंदन कार्यक्रम “

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5 सितंबर। “हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान “तथा “पर्यावरण संरक्षण गतिविधि” ने मिलकर 29अगस्त को प्रकृति वंदन के कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर 9दिल्ली के पार्क में किया। जिसमें हिंदू आध्यात्मिक सेवा संस्थान प्रकृति के संरक्षण के लिए क्या क्या कार्य करती है बताया गया। प्राचीन काल से ही हिंदू समाज प्रकृति से मिली सभी चीज़ों की पूजा करता है उसकी रक्षा कैसे करनी है ये जनता है। प्रकृति जल वायु अग्नि पृथ्वी और आकाश से मिलकर बनी है और उसी से हम हमारा शरीर और सारे जीव पशु पक्षी सभी का निर्माण उसी से हुआ है। मनुष्य प्रकृति का एक अंश मात्र ही है। मनुष्य का मानसिक विकास जीवित प्राणियों में सबसे ज्यादा है इसलिए मनुष्य का प्रकृति के प्रति दायित्व भी ज्यादा है। अगर हम प्रकृति की रक्षा नही करेंगे तो हमारा विनाश निश्चित है। इसलिए हमें अपने संस्कारो को जीवित रखना है अपने माता -पिता की पूजा करनी है उनके चरण स्पर्श करने है। महिलाओं का मन सम्मान करना भी हमारी हिंदू संस्कृति ही सिखाती है।

संगीता तलवार संयोजिका उत्तरी विभाग हिंदू अध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान ने बताया कि बेटियों को पूजा जाता है बहुओं को लक्ष्मी का दर्जा दिया जाता है ऐसे है हमारे संस्कार। राम मोहन जी विभाग संयोजक पर्यावरण जी ने पर्यावरण की सुरक्षा के बारे में बताया उन्होंने यह भी बताया कि पर्यावरण विभाग लगातार
दिल्ली में जगह जगह पौधारोपण का कार्य कर रहा है जिससे आने वाली पीढ़ी को एक सुरक्षित एवं साफ़ पर्यावरण मिल सके।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर चंद्रप्रकाश प्रांत संयोजक पर्यावरण विधि , श्रीमान दिनेश जी सह विभाग कार्यवाह, श्रीमान गुरु चरण जी से धार्मिक संस्थान प्रमुख, श्री सुशील जी हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान, श्री कृष्ण गोपाल जी अग्रवाल सभा, रहे।


डॉक्टर चंद प्रकाश प्रांत संयोजक, श्रीमान दिनेश जी सह विभाग कार्यवाह का मार्गदर्शन मिला।
सुरेश जी ने “देश हमें देता है सब कुछ हम भी कुछ देना सीखें “जैसी गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया और एक संदेश दिया कि हमें भी देश के लिए कुछ करना चाहिए।


कार्यक्रम में वृक्षों की पूजा अर्चना विधिवत की गई। वृक्षारोपण व सभी अतिथियों को एक एक पोधा भेंट किया।

श्री मति संगीता तलवार विभाग संयोजिका हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान उत्तरी विभाग व राम मोहन जी विभाग संयोजक पर्यावरण गतिविधि व अजय कुमार जी ज़िला संयोजक ने सारा कार्यभार सम्भाला, बीनस्टार संस्था के बच्चें शामिल हुए तथा रोहिणी ज़ोन की चेअरमेन श्री मति ऋतु गोयल जी भी उपस्थित रही।

Comments are closed.