समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 3जून। राजस्थान सरकार में बहुचर्चित कलह एक बार फिर उस समय सामने आ गई, जब गहलोत सरकार के दो मंत्री, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक के दौरान आपस में भिड़ गए और हाथापाई करने पर उतारू हो गए।
बता दें कि यह झड़प राज्य के शिक्षा मंत्री और पीसीसी प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा और शहरी विकास और आवास राज्य मंत्री शांति धारीवाल के बीच और सीएम गहलोत के सामने हुई। बता दें कि इतनी बढ़ गई कि सीएम को कैमरा बंद करना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक कैबिनेट कक्षा 10 और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के स्टेटस पर निर्णय लेने के लिए आयोजित की गई थी, जिसमें गहलोत वर्चुअली जुड़े थे. डोटसरा ने बैठक के अंत में वैक्सीनेशन टॉपिक की चर्चा की और कहा कि कांग्रेस ने मुफ्त वैक्सीनेशन के लिए सोशल मीडिया कैंपेन लॉन्च किया है और जिला स्तर पर इस बाबत एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाना चाहिए. धारीवाल ने तुरंत हस्तक्षेप किया और कहा, इसकी क्या जरूरत है, मंत्रियों का काम ज्ञापन देना नहीं है।
इसी बात को लेकर दोनों में जुबानी जंग छिडा और देख लेंगे तक चली। हालांकि मामला बढ़ा देख सीएम अशोक गहलोत नें कैमरे बन्द कर दिए।
Comments are closed.