नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन को अपना कर इतिहास रचा गया है: प्रधानमंत्री

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 10सितंबर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन की घोषणा को अपनाए जाने की सराहना की है। प्रधानमंत्री ने जी20 के सभी सदस्यों के समर्थन और सहयोग के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन की डिजिटल प्रति को साझा करते हुए एक ट्वीट में कहा:

“नई दिल्ली लीडर्स डिक्लेरेशन को अपना कर इतिहास रचा गया है। सर्वसम्मति और उत्साह से एकजुट होकर, हम बेहतर, अधिक समृद्ध और सामंजस्यपूर्ण भविष्य के लिए सहयोगात्मक रूप से काम करने का संकल्प लेते हैं। जी20 के सभी सदस्यों सदस्यों के समर्थन और सहयोग के लिए उनके प्रति आभार।”

Comments are closed.