देशभर में धूमधाम से मनाई जा रही होली, बांके बिहारी मंदिर में उड़ा गुलाल, बंगाल में भी मनाया जा रहा डोल उत्सव

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्ली18 मार्च। आज रंगों का त्योहार होली देशभर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बार होली ज्यादा खास भी है क्योंकि करीब दो साल बाद यह पहला मौका है जब लोग बिना कोई पाबंदियों के रंगोत्सव मना पाएंगे। कोरोना महामारी के चलते लोगों को दो साल पाबंदियां भी झेलनी पड़ी और लाकडाउन तक का सामना करना पड़ा। लेकिन इस बार कोरोना केस कम होने के चलते ज्यादातर राज्यों ने पाबंदियां हटा रखी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव का राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने आज कोरोना को लेकर सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को एक पत्र लिखा है। पत्र में सभी अतिरिक्त मुख्य सचिवों, प्रधान सचिवों, स्वास्थ्य सचिवों को पांच-स्तरीय रणनीति यानी टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-टीकाकरण और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने पर जोर दिया गया है।

जैसलमेर में बीएसएफ जवान नाच गाकर मना रहे होली

राजस्थान के जैसलमेर में बीएसएफ के जवान होली के अवसर पर खूब मस्ती करते दिखे। जवान एक दूसरे को गुलाल लगाकर नाच रहे हैं तो कुछ जवान गाना गाकर होली का जश्न मना रहे हैं।

आस्ट्रेलियाई पीएम ने भी दी होली की बधाई

आस्ट्रेलियाई पीएम स्काट मारिसन ने भारतीय आस्ट्रेलियाई समुदाय को आज होली की बधाई दी है। मारिसन ने पत्र लिखकर कहा कि इस साल होली और भी अधिक अर्थपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हम कोरोना महामारी के अंत तक आ पहुंचे हैं और हमें उन कई चीजों के लिए आभारी होना चाहिए जो अभी हमारे साथ मौजूद है- हमारा परिवार, समुदाय और विश्वास।

कोलकाता में मनाया गया डोल उत्सव

कोलकाता में लोगों ने डोल उत्सव (होली) के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया।कार्यक्रम में पारंपरिक गीतों की लय में नृत्य करके छोटे बच्चों के साथ लोग डोल उत्सव का त्योहार मनाते हैं।

नेपाल में भी होली का मन रहा जश्न

होली न सिर्फ भारत में बल्कि पड़ोसी देश नेपाल में भी जमकर मनाई जा रही है। काठमांडू के दरबार स्क्वायर पर लोगों की भीड़ होली का जश्न मना रही है।

Comments are closed.